अगर आप भी ऑनलाइन खरीदना चाहते है नोकिया 5, तो यहाँ से खरीदें ये फ़ोन…

नोकिया 5 जून में एंट्री लेवल फ़ोन नोकिया 3 के साथ भारत के ऑफलाइन मार्किट में लांच हुआ था। लेकिन HMD ग्लोबल ने अपने नोकिया 5 को ऑनलाइन भी लांच कर दिया है। नोकिया 5 भारत में 15 अगस्त को कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल शॉप्स पर सेल होने लगा था। लेकिन अब यह फ़ोन कुछ ऑनलाइन स्टोर जैसे क्रोमा और टाटा cliq पर भी उपलब्ध हो गया है, जहाँ ग्राहक अपने फ़ोन को खरीद कर 4-7 दिनों में इसे प्राप्त कर सकतें हैं।अगर आप भी ऑनलाइन खरीदना चाहते है नोकिया 5, तो यहाँ से खरीदें ये फ़ोन...

इन वेबसाइट्स पर नोकिया 5 की असली कीमत ₹14,199 बताई गयी है, जो ₹12,499 की डिस्काउंटेड प्राइस पर ग्राहकों को मिलेगा। इससे पहले नोकिया 3 भी लांच के तुरंत बाद क्रोमा और टाटा cliq पर सेल की लिए ₹9,499 की कीमत पर उपलब्ध था। आपको बता दें कि 23 अगस्त को अमेज़न इंडिया पर नोकिया 6 भी आ रहा है और इसकी कीमत ₹14,999 है। इसके अलावा नोकिया ने अपना बहुप्रतीक्षित नोकिया 8 भी लांच कर दिया है। भारत में इसकी उपलब्धता की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।

 दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन हुआ लॉच, पढि़ए खासियत!


HMD ग्लोबल ने अभी तक नोकिया के कुल 4 एंड्राइड स्मार्टफोन ही लांच किये हैं। तो चलिए आपको बता देतें हैं नोकिया 5 के खास फीचर्स के बारे में…….

 जल्दी करें! SAMSUNG के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा आपको

  • 5.2 इंच HD डिस्प्ले
  • आल मेटल एल्युमीनियम यूनिबॉडी
  • स्नैपड्रगन 430
  • 2GB रैम + 16GB स्टोरेज
  • माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट
  • एंड्राइड 7.1.1
  • 13MP बैक+ 8MP फ्रंट कैमरा
  • 3000 mAH बैटरी
  • 4 कलर वैरिएंट
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com