अमेरिका के क्लिनिकल न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार जो लोग एक हफ्ते के अंदर 2 या उससे अधिक बार तले हुए आलुओं का सेवन करते हैं तो उनकी उम्र बाकी लोगों की अपेक्षा कम
हो जाती है। जानवरों पर किए गए एक शोध में बताया गया कि ये एक्रिलामाइड नामक केमिकल डीनए के लिए विषैला होता है और इससे कैंसर तक हो सकता है।
रिसर्च में यह भी कहा गया कि सब्जी में आलुओं का साधारण तरीके से इस्तेमाल करने से इतना नुकसान नहीं होता है जितना उनको तलकर खाने से होता है।
शोधकर्ताओं ने ये भी बताया कि आलू किस तेल में तले जा रहे हैं इसका भी सेहत पर काफी असर पड़ता है। पुराने खराब तेल में तले हुए आलू आपकी उम्र के दुश्मन होते हैं।