अगले साल यानी 2018 में लॉन्च होने वाले आईफोन से एप्पल टच आईडी पूरी तरह से हटाने की तैयारी में है। इसकी जगह कंपनी सिक्योरिटी के लिए फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल अपने फोन में करेगी जैसा कि आईफोन X में कंपनी ने दिया है।New: Facebook ने अपने यूजर्स के लिए लॉच किया नया फीचर, जानिए क्या है!
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में एप्पल के नए आईफोन की बिक्री का सबसे बड़ा कारण उसमें दिया जाने वाला 3D सेंसिंग हो सकता है, हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एप्पल को 3डी सेंसिंग की मैन्यूफैक्चरिंग में फिलहाल कई सारी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि एप्पल ने इस संबंध में अभी कोई बयान नहीं दिया है।
बता दें कि एप्पल ने हाल ही में आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च किया है जिनमें से आईफोन 8 और 8 प्लस में टच आईडी है लेकिन आईफोन x में फेस आईडी दी गई है। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री भारत में 29 सितंबर से हो रही है, वहीं आईफोन x की बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी।