अध्यापक गठजोड़ स्टेट कमेटी के आह्वान पर तहसील जलालाबाद में पंजाब सरकार व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का फूंका पुतला, पढ़े पूरी खबर

पंजाब राज्य अध्यापक गठजोड़ स्टेट कमेटी के आह्वान पर तहसील जलालाबाद में पंजाब सरकार व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का पुतला फूंका गया। इस मौके यूनियन नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों को पे कमिशन देने के बजाय उनके वेतनों को घटाने में तूली है। पंजाब राज्य अध्यापक गठजोड़ जिला फाजिल्का के नेताओं चेतावनी देते हुए कहा कि पे कमिशन और पुरानी पेंशन उनका हक है। अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

इस दौरान अध्यापक संगठनों की ओर से पंजाब सरकार से मांग की गई कि पे कमीशन में उनका बनता हक महंगाई के अनुसार 3.75 गुणांक से पंजाब सरकार के मुलाजिमों का फिक्स किया जाए। इस मौके पर स्टेट कमेटी सदस्य अशोक सरारी, जिला प्रधान सतीश कुमार, हरप्रीत सिंह, चिमन सिंह, विपन कुमार, मंगत सिंह, राधेश्याम, जितेंद्र सिंह, गुरदित सिंह, अमनदीप सिंह, विनय मक्कड़, क्रांति कुमार, वीर चंद, रमन कुमार, राज सिंह, बलकार सिंह, अमनदीप सिंह, अमित कुमार, रोहित सुखीजा, साहिल गिरधर, संजीव कुमार, दविंद्र सिंह, बलजीत सिंह, बलजीत सिंह एचटी, हरचरण सिंह, कुलवंत सिंह, अमरीक सिंह व सतनाम सिंह महालम सहित अन्य अध्यापकों ने भाग लिया।

 

फाजिल्का में भी जताया राेष

उधर, फाजिल्का में भी समूह कैडरों द्वारा मुख्य मंत्री पंजाब और खजाना मंत्री मनप्रीत बादल का पुतला फूंका। इस दौरा यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार पिछले साढे़ चार साल से कर्मचारियों से वादा करती आ रही है, लेकिन निभाया नहीं जा रहा, जिस कारण अध्यापक वर्ग में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी न हुई तो राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष को तेज किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com