अनाथ बच्चों के नाथ बने सीएम योगी, बालश्रम के चलते स्कूल ना पहुंच पाए आठ से 18 साल के अनाथ, बेसहारा व गरीब बच्चों की मदद के लिए प्रदेश में शुरू की बाल श्रमिक विद्या योजना

बाल श्रम उन्मूलन के लिए बालश्रम से जुड़े 8 से 18 साल के बच्चों को पढाई में मदद देगी योगी सरकार, मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय में भी दाखिला

बालकों को मिलेंगे 1000 रूपए प्रतिमाह, बालिकाओं को मिलेंगे 1200 रूपए प्रतिमाह

*8 वीं, 9 वीं और 10वीं की पढाई कर रहे ऐसे बच्चों को मासिक प्रोत्साहन राशि के अलावा मिलेगी छह हजार रूपए की वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी *

ऐसे बाल श्रमिक बच्चे जिनके माता पिता नहीं है, दोनों में से कोई एक नहीं हैं, माता पिता में कोई दिव्यांग है, जो भूमिहीन हैं, माता या पिता किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं, उन सभी बच्चों को योगी सरकार देगी मदद

पहले चरण में उन 57 जिलों से ऐसे 2000 बच्चों का चयन हुआ चयन, जहां बालश्रम के सर्वाधिक मामले सामने आए थे

इन बच्चों के परिवारों को सरकार देगी समस्त सरकारी योजनाओं का भी लाभ

इन बच्चों को मिलेगा समस्त श्रेणियों की छात्रवृत्ति योजना का भी लाभ

रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों साथ ही इन पांच श्रेणियों के बच्चों को भी मिलेगी अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा

सभी 18 मंडलों में 15 – 15 एकड़ में तैयार हो रहे हैं अटल आवासीय विद्यालय

अटल आवासीय विद्यालय में पढने वाले बच्चों की होगी मुफ्त भोजन, मुफ्त आवासीय व अत्याधुनिक शिक्षा की व्यवस्था

जिनकी रूचि पढाई के अलावा स्पोर्ट्स में है उनके लिए होगा स्पोर्ट्स ट्रेनिंग का इंतजाम

पढाई और स्पोर्ट्स में ना रूचि होने पर होगी इन बच्चों के लिए होगा स्किल डेवलपमेंट का इंतजाम

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com