अनानास स्वादिष्ट तो लगता ही है। फायदा भी करता है लेकिन इसके खाने में कई सावधानियां भी रखनी होती हैं नहीं तो यह खाना काफी नुकसानदायक सिद्ध हो जाता है।
इस बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन होने पर करे ये उपाय…
अनानास में शक्कर ज्यादा मात्रा में होती है, इसलिए मधुमेह के रोगियों को इससे परहेज करना चाहिए।
उपवास के समय अनन्नास का उपयोग विष जैसा असर करता है।
गर्भवती महिलाओं को शुरुआती दिनों में अनानास नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन आखरी के कुछ महीनों में वे अनानास खा सकती हैं।
अनानास खाते समय उसके बीच से कठोर भाग को निकाल देना चाहिए। कठोर भाग को खाने से पेट दर्द हो सकता है।
अनानास खाने से कुछ महिलाओं और पुरुषों में कुछ एलर्जी देखी गयी हैं, जैसे होंठों पे सूजन और गले में खराश या झुनझुनी होना। इससे बचने के लिए अनानाज़ के स्लाइस काट के नमक के पानी में दाल दें। इससे गले में खराश करने वाले एंज़ाइम खत्म होजाएंगे।
जो लोग खून को पतला करने वाली दवाई खाते हैं, उनको अनानास नुकसान कर सकता है।
सावधान: इस मानसून में बढ़ सकता है आंखो के संक्रमित होने की आशंका, जानिए इससे कैसे बचे..
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features