सावधान: इस मानसून में बढ़ सकता है आंखो के संक्रमित होने की आशंका, जानिए इससे कैसे बचे..

सावधान: इस मानसून में बढ़ सकता है आंखो के संक्रमित होने की आशंका, जानिए इससे कैसे बचे..

मानसून चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दिलाता है लेकिन साथ में कई बीमारियां और संक्रमण भी लाता है। कई सावधानियां बरतने के बावजूद हम हर साल इन संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मानसून के दस्तक देते ही वातारण में नमी बढ़ जाती है जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा भी उतना ही तेज हो जाता है। सावधान: इस मानसून में बढ़ सकता है आंखो के संक्रमित होने की आशंका, जानिए इससे कैसे बचे..जानिए अदरक के रस से दूर होती है बाल झड़ने की समस्‍या..

मानसून के सीजन में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, सर्दी-खांसी, पैरों और आंखों में इन्फेक्शन जैसी कुछ बीमारियां हमें परेशान करने लगती हैं। मानसून के दौरान आंख आना (कनजक्टीवाइटिस) आंखों में सूजन, आंखों का ड्राई होना, कॉर्निया में अल्सर आदि के संक्रमण का खतरा बना रहता है। 

इस सीजन में ज्यादा साफ-सफाई की ओर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। प्रतिदिन अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। आंख रोग विशेषज्ञ डा. अजीत कुमार बताते हैं कि घर से बाहर निकलने पर आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लास पहनना चाहिये और आंखों को बार-बार हाथों से नहीं छूना चाहिए।

ये एहतियात बरतकर आप आंखों की संक्रामक बीमारियों से काफी हद तक अपने को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर परेशानी बढ़ जाए तो अपने मन से कोई भी दवा आंख में नहीं डालें इसके लिए डाक्टर से परामर्श जरूरी है। 

सारा दिन बैठे रहने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानिए इस खतरा से कैसे बचे…

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com