शादी के कार्ड में हमेशा श्लोक और शुभकामनाएं छपी दिखती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा शादी का निमंत्रण पत्र देखने को मिला जोकि काफी दिलचस्प है। इस इन्विटेशन कार्ड पर श्लोक की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के लोगों और दोहे लिखे गए हैं। बता दें, इसकी संख्या एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच है।
#बड़ी खबर: योगीराज में भी सुरक्षित नही बेटियां, 6 वर्षीय दलित छात्रा की पुलिस लाइन के अंदर ही किया गया रेपये
शादी का कार्ड राजस्थान के झालावाड़ जिले होने वाली शादी का है। खुद दूल्हे के चाचा रामविलास मीना ने ऐसा करवाया हैं, जो पंचायत प्रसार एवं स्वच्छता अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रामविलास ने ही अपने भतीजे की 29 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए ये कार्ड छपवाए थी।
बड़ी खबर: यूपी सीएम योगी का एक सपना, रेलवे को करना होगा पूरा!
बता दें, इस कार्ड पर बाल-विवाह पर रोकथाम के साथ पीएम के स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे नारे लिखवाए हैं।
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये शादी का कार्ड वायरल होता जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features