अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मलयाली एक्टर मोहनलाल से उनके ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन से जुड़ने का आग्रह किया है। दरअसल मोदी जी का मानना है कि मोहनलाल जैसे सुपरस्टार की बदौलत वो लाखों लोगों को अपने मिशन से आसानी से जोड़ सकते हैं।

नेशनल अवार्ड से सम्मानित सुपरस्टार मोहनलाल को लिखे खत में मोदी जी ने कहा, ‘सिनेमा समाज में बदलाव लाने के लिए एक अच्छा माध्यम है’। उन्होंने लिखा कि गरीबों के लिए साफ सुथरे भारत का निर्माण करना एक बहुत अच्छा कार्य है।
मोदी ने अपने पत्र में लिखकर मोहनलाल को कहा कि वो जाति तौर पर भी उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मोहनलाल के पास लोगों की लाइफ को सकारात्मक तरीके से बदलने की ताकत है।
पीएम मोदी ने कहा,’ मैं पर्सनली आपको अपने मिशन से जुड़ने का निमंत्रण देने के साथ आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस कार्य के लिए अपनी व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय जरूर निकालें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features