आजकल इंटरनेट के बदलते दौर में लोगो के घर-घर में वाईफाई कनेक्शन लगे हुए देखा होगा. लेकिन काफी लोगो के घरो में जब वाईफाई नहीं चल पाता तो ट्रबलशूटिंग का सही जानकारी ना होने के कारण वह ट्रबल शूटिंग नहीं कर पाते है.इसी के चलते हम आपको कुछ स्टेप्स बताते है. जो आपको अपने वाईफाई को ठीक करने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़े: आज संसद में बरसे शरद यादव, कहा- इतिहास के साथ छेड़खानी, पूरी कौम के साथ छेड़खानी है
* राउटर को रिसेट करे.
* अपने वाईफाई काबिल की जाँच करे.
* राउटर की पोज़िशन को बदले
* वायरलेस चैनल को बदले
* पीसी को क्लीन करे
ये भी पढ़े: जल्द ही भारत में दिख सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ‘इवांका’
यह एक बेसिक ट्रबल शूटिंग स्टेप्स होती है. जिन्हे आप शुरू से फॉलो करते हुए है. अपने वाईफाई को खुद ही ठीक कर पाएंगे. बसीकली वाईफाई में ऐसी दिक्कत है कम ही आती है जिसकेकारण आपको वाईफाई इंटरनेट करने में उपयोग ना कर पाये है.