बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगामी फिल्म ‘सिमरन’ के संवाद और कहानी लेखन को लेकर उठे विवाद पर कहा है कि लेखक अपूर्व असरानी ने ही उन्हें संवाद लेखन का श्रेय लेने के लिए कहा था।
कंगना ने मंगलवार को यहां फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान यह कहा।
अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि अपूर्व को इसके लिए श्रेय नहीं दिया गया, लेकिन यह गलतफहमी है। हमने उसी प्रकार कॉन्ट्रैक्ट बनाया, जैसा वे चाहते थे। बल्कि अपूर्व ने ही मुझे संवाद लेखन का श्रेय लेने के लिए कहा था।”
बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लगा एक और बड़ा झटका, योगी सरकार ने जारी किये 17 हजार का ये आदेश निकला फर्जी
यह विवाद तब उठा, जब फिल्म के पोस्टर में कंगना का नाम सह-लेखक के रूप में लिखा दिखाई दिया। अपूर्व ने फेसबुक पर इसे लेकर आपत्ति उठाई और अनुचित श्रेय लेने के लिए अभिनेत्री की निंदा की।
बड़ी खबर: सऊदी अरब में पुलिसे के हत्थे चढ़े कई बेगुनाहों को मौत के घाट उतरने वाले ISIS खतरनाक हत्यारे
अभिनेत्री ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे जीवन के हर कदम पर अपने अधिकार के लिए लड़ना पड़ा। मैं ताउम्र यह करती रही हूं। आप चाहे मुझे योद्धा कह सकते हैं या विद्रोही, मैं ऐसी ही हूं।”
यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।