अफरीदी ने IPL पर फोड़ा गुस्सा, भारतीय क्रिकेटरों को भी दिया मुंहतोड़ जवाब

अफरीदी ने IPL पर फोड़ा गुस्सा, भारतीय क्रिकेटरों को भी दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे, भले ही उन्हें 8 फ्रैंचाइजी में से किसी का भी आमंत्रण मिले। अफरीदी ने IPL पर फोड़ा गुस्सा, भारतीय क्रिकेटरों को भी दिया मुंहतोड़ जवाबअफरीदी के इस बयान का दावा पाकिस्तान पैशन डॉट नेट के संपादक साज सादिक ने किया है। 89 हजार ट्विटर फॉलोअर्स रखने वाले सादिक ने अपने अकाउंट पर अफरीदी का बयान देते हुए लिखा है कि वह पीएसएल में अपने समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और यह लीग भविष्य में आईपीएल को पीछे छोड़ देगी।

अफरीदी ने IPL को लगाई लताड़, PSL के लिए दिया ऐसा बयान

अफरीदी के हवाले से कहा गया, ‘भले ही वह मुझे आमंत्रित करें। मैं आईपीएल खेलने नहीं जाऊंगा। मेरा पीएसएल सबसे बड़ा है और एक ऐसा समय भी आएगा जब वह आईपीएल को पीछे छोड़ देगा। मैं पीएसएल का आनंद उठा रहा हूं और मुझे आईपीएल की कोई जरुरत नहीं है। मेरी इसमें कभी रूचि नहीं है और ना थी।’

उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग की जमकर तारीफ की और वह खुद भी डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के उद्घाटन एडिशन में अफरीदी ने डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया था।

अफरीदी पहले कह चुके हैं, ‘भले ही मैंने सिर्फ एक बार आईपीएल में खेला हो, लेकिन यह आसानी से विश्व की सबसे बड़ी लीग में से एक है, जहां आपको खेलने में बड़ा मजा आएगा। मैंने अपने अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया। आईपीएल सर्वश्रेष्ठ आयोजित विदेशी लीग है और इसमें खेलने पर बिलकुल अलग अनुभव रहा।’

भारतीय क्रिकेटरों को दिया करारा जवाब

हाल ही में शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट करके माहौल गर्म कर दिया था। अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे?’

इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफरीदी पर करारा पलटवार किया। हालांकि, अब एक नया ट्विस्ट यह आया है कि भारतीय क्रिकेटरों की टिपण्णी पर अफरीदी का जवाब आया है। अफरीदी के हवाले से साज सादिक ने कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा अपने ट्वीट पर आई प्रतिक्रिया से मेरी चिंता नहीं बढ़ी। मेरा मानना है कि मैंने सच कहा और मुझे सच बोलने का अधिकार है।’

अफरीदी ने साथ ही कहा कि वह अगर क्रिकेटर नहीं होते तो सोल्जर होते। उनके हवाले से कहा गया, ‘मैं अपने देश का सोल्जर हूं। मेरा देश मेरा सम्मान है और पाकिस्तान मेरे लिए सबकुछ है।’ 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com