जवानों को पुरानी इंसास रायफल से मुक्ति, अब आधुनिक हथियारों से लैस नजर आएंगे CRPF के जवान

रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को पुरानी इंसास रायफल से मुक्ति मिल जाएगी और इसकी जगह उनके हाथों में अब जल्द ही एके-47 और एके-56 जैसे आधुनिक हथियार नजर आएँगे. कहा जा रहा है कि इंसास राइफल के रख रखाव और निशाने को लेकर आई तकनीकी खामियों के कारण इसे जल्द ही सीआरपीएफ से विदाई दे दी जाएगी.जवानों को पुरानी इंसास रायफल से मुक्ति, अब आधुनिक हथियारों से लैस नजर आएंगे CRPF के जवान

बता दें कि  दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देश पर इंसास राइफलों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में इंसास रायफलें इस्तेमाल की गई थी.लेकिन इसके परिणाम संतोषजनक नहीं मिले.

ये भी पढ़े: खुशखबरी: अब पालक से बनी दवा से होगा गठिया का इलाज !

उल्लेखनीय है की माओवादी मोर्चे पर इंसास रायफल की असफलता के बाद इसे सीआरपीएफ से हटाकर इनकी जगह स्वचालित एके-47 और एके-56 राइफल उपलब्ध कराए जाने का फैसला लिया गया है. इस आधुनिक राइफल की पहली खेप नक्सल हिंसा प्रभावित दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद शेष इलाकों में सीआरपीएफ को दी जाएगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com