आपको सुनकर भले ही भरोसा ना हो लेकिन बाजार में अब 299 रुपए कीमत वाला फोन भी आ गया है। फोन का नाम Detel D1 है, जो सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन को टक्कर देगा। इस फोन को सीधे कंपनी की वेबसाइट detel-india.com से खरीदा जा सकता है। फोन का बेस प्राइज 266.96 रुपए है, लेकिन जीएटी लग जाने के बाद यह 299 रुपए का हो जाता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें 1.44 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले दी गई है। इसमें 650mAH की बैटरी दी गई है। यह एक सिंगल सिम फोन है। जैसा कि एक फीचर फोन में होता है इसमें एक टॉर्च भी दी गई है। इसमें वाइब्रेशन मोड और लाउड स्पीकर भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: #डोकलाम: जब जापान ने किया भारत का समर्थन, तो बौखलाया चीन, कहा- फालतू बयान न दें
कैसे खरीदें ऑनलाइन:
299 रुपए कीमत वाले Detel D1 फोन को खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके लिए यूआरएल में http://detel-india.com/product/d1/ डालें, या इस लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपको फोन की कीमत और फीचर्स दिखाई देंगे।
इस फोन की डिलीवरी सभी जगह उपलब्ध नहीं है।
आपके इलाके में डिलीवरी है या नहीं यह जानने के लिए अपना पिनकोड डालकर CHECK पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: योगी का तंज गोरखपुर को राजनीति का पिकपिन स्पाट नहीं बनने दिया जायेगा!
अब फोन को Add to Cart कर लें। फिर View Cart पर क्लिक करें।
Proceed to Checkout पर क्लिक करें। यहां आपको अपनी बिलिंग डीटेल भरनी होगी।
नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरने के बाद Creat an Account को मार्क कर दें।
ये भी पढ़े: अभी अभी: CM योगी का राहुल पर कटाक्ष- दिल्ली का युवराज नहीं समझ सकता सफाई का महत्व
जगह के हिसाब से शिपिंग चार्ज भी लिया जाता है। नोएडा के लिए 71 रुपए लिए जाएंगे।
यहां Cash on Delivery का विकल्प दिया गया है। Place order पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: फैन्स के लिए बुरी खबर, अब ‘गोलमाल अगेन’ में नहीं होंगी ‘करीना कपूर’
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपना फीचर फोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 0 रुपये रखी गई है लेकिन एक शर्त है कि इसे लेने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। यह सिक्योरिटी मनी 3 साल बाद वापस कर दी जाएगी।