अब घर बैठे चेक करे पीएफ खाते में जमा रकम की जानकारी, जानें क्या है तरीका

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की डिजिटल सेवाएं सब्सक्राइबर्स को उनके पीएफ खाते में जमा रकम को घर बैठे चेक करने की सहूलियत देता है। EPF सब्सक्राइबर्स अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के जरिए पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप EPFO की एसएमएस सेवा के जरिए, मिस्ड कॉल के जरिए, EPFO के पोर्टल के जरिए और उमंग एप के माध्यम से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

संदेश के जरिए इस प्रकार चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

अगर आपका UAN एक्टिवेट है तो आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा – “EPFOHO UAN” और 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको EPFO की ओर से अकाउंट बैलेंस मैसेज के जरिए भेजा जाएगा।

मिस्ड कॉल सर्विसः UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड सब्सक्राइबर फोन नंबर ‘011-22901406’ पर मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। आपके फोन पर दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस प्राप्त होगा। यह पूरी तरह से निशुल्क सेवा है।

EPFO Portal के जरिएः पीएफ सब्सक्राइबर्स EPFO के पोर्टल के जरिए भी अपने पीएफ खाते में जमा रकम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने UAN और पासवर्ड के जरिए  https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर लॉग-इन करना होगा।

‘Umang’ एप के माध्यम सेः EPF मेंबर्स मोबाइल एप ‘Umang’ के जरिए अकाउंट बैलेंस और ईपीएफ स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। यह एप कई अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।

क्या है तरीका

  • Umang App में EPFO पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद इम्पलॉय सेंट्रिक सर्विसेज में जाइए और ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक कीजिए।
  • आपको EPF खाते में जमा रकम को देखने के लिए UAN और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को इंटर करना होगा।

बिना UAN नंबर के ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

अगर आपको अपना UAN नंबर याद नहीं है तो भी आप पीएफ बैलेंस पता लगा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको epfindia.gov.in के होम पेज पर जाना होगा।
  • अब आप ‘Click Here to Know your EPF Balance’ पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ पर रिडायरेक्ट किया जाएगा।
  • अब ‘मेंबर बैलेंस इन्फॉर्मेशन’ पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद राज्य चुनिए और EPFO ऑफिस के लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालिए।
  • इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने के साथ आपको आपका पीएफ बैलेंस दिख जाएगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com