कम समय में ज्यादा लोकप्रिय होने वाली सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र के लिए स्टेटस फीचर को वेब पर भी रोल आउट कर दिया है. आपको बता दे कि व्हाट्सप्प ने स्टेटस फीचर को दुनियाभर में यूज़र के लिए इस साल के फ़रवरी महीने में लांच किया गया था. वेब पर यह फीचर नए मैसेज एक के बगल में सर्कुलर आइकन के तौर पर देखा जायेगा. स्टेटस आइकन को टेप करने पर बैकग्राउंड कलर बदल कर काला रंग का हो जाता है.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
इसके बाद जिन फ्रेंड्स ने स्टेटस डाला है. वो लिस्ट के तौर पर दिखने लगेंगे. यूजर को किसी भी दोस्त के स्टेटस कोप देखने के लिए उसके कॉन्टेक्ट को टेप करते हुए स्टेटस को देखना होगा. व्हाट्स एप्प का स्टेटस फीचर कॉन्टेक्ट के साथ साझा होगा. व्हाट्सप्प ने पहले पुष्टि की है. स्टेटस अपडेट भी पूरी तरह से इन्क्रिप्टेड है. स्टेटस अपने आप 24 घंटे बाद गायब हो जायेगा. आपको बता दे व्हाट्सप्प इस साल के अंत में अपने वॉलेट भी लांच कर सकती है. सूत्रों की माने तो अभी इस पर टेस्टिंग चल रही है.