लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मिश्र दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डा.निशीथ राय के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिलने के बाद निलंबित कर दिया है।
डा. शकुंतला मिश्र दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डा.निशीथ राय को पद से हटाए जाने के बाद प्रमुख सचिव दिव्यांगजन कल्याण विभाग इस विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति होंगे।
ये भी पढ़े: अपनी मांगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी खून से चिट्ठी!
इस समय दिव्यांगजन कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेश गुप्ता तैनात हैं। सरकार के प्रवक्ता ने कुलपति को हटाये जाने की पुष्टि कर दी है। इस संबंध में विशेष सचिव दिव्यांगजन कल्याण विजय यादव ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़े: अपनी मांगों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखी खून से चिट्ठी!
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार यह विश्वविद्यालय यूपी सरकार का है और एक्ट के अनुसार इसके कुलाधिपति राज्यपाल न होकर मुख्यमंत्री हैं।