ये बात है साल 2002 की जिस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री डेविड धवन के बेटे रोहित धवन की संगीत सेरेमनी में शामिल होने गोवा गई हुई थी। उस पार्टी में अमीषा पटेल और संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड के तमाम दिग्गज मौजूद थे। अमीषा ने पार्टी में कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी थी।
जैसे ही वो पार्टी में सभी के बीच आईं, संजय दत्त की नजर उन पर पड़ी और उन्हें अमीषा का बोल्ड अंदाज पसंद नहीं आया। संजय दत्त ने पहले तो अमीषा से कहा कि वो अपनी नेकलाइन को ढक लें, लेकिन अमीषा नहीं मानी…..और फिर संजय ने कुछ ऐसा किया जिससे अमीषा आगबबूला हो गईं।
एक वेबसाइट के मुताबिक, संजय दत्त ने अमीषा का दुपट्टा खींचा और उसे उनके कंधों के चारों तरफ लपेट दिया जिससे कि उनकी रिवीलिंग ड्रेस छिप जाए। ऐसा करते वक्त संजय का हाथ अमीषा को टच कर गया और ये अमीषा को नगवार गुजरा।