ईरान की 11 कंपनियों एवं नागरिकों को प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है. इन पर अमरीकी वित्तीय प्रणाली पर शत्रुतापूर्ण साइबर हमलों के आरोप है. जिसकी वजह से एक बार फिर ईरान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने का एलान किया गया है.
Good News: बच्ची के पत्र को सीएम योगी ने लिया संज्ञान, पिता के इलाज की करायी व्यवस्था!
इस विषय पर अमरीकी वित्त मंत्री स्टीवन टी म्नुचिन ने कहा कि, ‘अमरीका का वित्त विभाग ईरान की भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाना जारी रखेगा’. ज्ञात हो, अमेरिका में ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ईरान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. वहीं 17 मई को अमरीका ने ईरान के दो वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों और एक ईरानी कंपनी पर बैन लगाने की घोषणा की थी.
जिसके बाद इस प्रतिबंध से गुस्साए ईरान ने भी कड़ा कदम उठाते हुए 18 मई को अमरीका की 9 कंपनियों और नागरिकों पर बैन लगा दिया था. बता दें कि इससे पहले भी ईरान ने 15 अमरीकी कंपनियों पर आतंकवाद का समर्थन करने, दमन और फिलीस्तीन की जमीन पर इजरायल के कब्जे का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features