अभी अभी: आइडिया ने पेश किया 70GB डाटा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान

अभी अभी: आइडिया ने पेश किया 70GB डाटा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान

भारतीय टेलीकॉम बाजार में चल रहे डाटा युद्ध के बीच आइडिया ने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत आइडिया के प्री-पेड ग्राहकों को 70 जीबी डाटा 70 दिनों के लिए मिलेगा। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन ने भी 786 रुपये का 25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान पेश किया था।अभी अभी: आइडिया ने पेश किया 70GB डाटा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान

30 जून के बाद इन मोबाइल में काम नहीं करेगा WhatsApp,जानिये…

क्या है आइडिया का 70 जीबी डाटा वाला प्लान ?

आइडिया

सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लाने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए है। इस प्लान के तहत 396 रुपये में 70 जीबी 3जी डाटा मिलेगा। साथ में आइडिया के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। डाटा यूज की सीमा रोज 1 जीबी होगी।

बता दें कि इससे पहले आइडिया ने हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए 297 रुपये और 447 रुपये के प्लान पेश किए थे। FRC 297 वाले प्लान में 70 दिनों तक 1 जीबी डाटा रोज मिलेगा। साथ में आइडिया के नेटवर्क पर 70 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं FRC 447 प्लान में 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में आइडिया नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट वॉयस कॉलिंग मिलेगी।

नोट- ये डाटा प्लान 4 जी हैंडसेट प्री-पेड यूजर्स के लिए है। वहीं 3जी यूजर्स को 297 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डाटा 35 दिनों के लिए मिलेगा और 447 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 2जीबी डाटा मिलेगा। ये सभी प्लान आइडिया के उन सर्किल में भी मिल सकते हैं जहां कंपनी की 4जी सर्विस है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com