अभी-अभी: आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, अब टेस्ट मैच पांच नहीं इतने दिनों का होगा

अभी-अभी: आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, अब टेस्ट मैच पांच नहीं इतने दिनों का होगा

क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बदलाव पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को चार दिवसीय टेस्ट मैच को 2019 के विश्व कप तक ट्रायल के आधार पर आयोजित करने के लिए सदस्य देशों को मंजूरी दी है।अभी-अभी: आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, अब टेस्ट मैच पांच नहीं इतने दिनों का होगाअगले साल इस देश में होगा वर्ल्ड कप की दो अन्य टीमों का फैसला

आईसीसी के अनुसार पहला चार दिवसीय टेस्ट दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होगा। इस साल चार दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। ये दिन-रात्रि का मैच होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। 

इस तरह के टेस्ट पर खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने आपत्ति व्यक्त की है। जिस पर आईसीसी ने कहा कि चार दिवसीय टेस्ट पर प्रयोग जरूरी है। इसलिए इस तरह की शुरुआत की जा रही है। 2019 तक इसे ट्रायल के आधार पर आईसीसी के सदस्य देश इसे आयोजित कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि चार दिन के टेस्ट मैचों में हर दिन साढ़े छह घंटे का खेल होगा। लगभग 98 ओवर फेंके जाएंगे।   

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com