राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट का आज सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। जाट का लगातार डायलासिस हो रहा था।ये भी पढ़े: अभी अभी: कांग्रेस ने BJP पर किया तीखा वार, कहा- लोकतंत्र हुआ खत्म, घुटन महसूस कर रहे हैं नेता
सांवरलाल की 22 जुलाई को अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान भाजपा मुख्यालय में तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी।
जिसके बाद जाट को एयर एम्बूलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया। जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। पिछले दो सप्ताह से जाट अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह करीब 6.15 बजे जाट ने अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़े: जी यही हैं तीन ऐसे सख्श जिनकी नज़र में 15 अगस्त मनाना बड़ा अपराध है
जाट नरेन्द्र मोदी सरकार में भी मंत्री रहें है। इसके अतिरिक्त वे पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में भी मंत्री थी। जाट की पिछले कुछ वर्ष से तबीयत खराब थी। वे लगातार डायलासिस करा रहें थे।