चाहे सुख हो या दुख बॉलीवुड हर दम एक साथ खड़ा नजर आता है। दुख की घड़ी में भी सितारें इंडस्ट्री में एक-दूजे के साथ खड़े रहते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक्टर निखिल द्विवेदी के पिता का निधन हो गया।
Bigg Boss 11: शिल्पा को अकेला पाकर इस कंटेस्टेंट ने कर डाली ऐसी हरकत, सुनकर चौंक गए घरवाले
निखिल के पिता का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और निखिल को गले लगाकर सांत्वना दी।
शाहरुख के अलावा अभिषेक बच्चन, अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, बंटी वालिया, अली मोरानी ऐसे वक्त पर निखिल के साथ खड़े दिखाई दिए। ‘माय नेम इज एंथोनी गोन्जाल्वेज’ (2008) से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले निखिल ने ‘रावण’ (2010), ‘शोर इन द सिटी’ (2011), ‘हेट स्टोरी’ (2012) जैसी फिल्मों में काम किया है।
अंतिम यात्रा के दौरान अभिषेक-शाहरुख
सलमान खान की बहन अलविरा खान
प्रोड्यूसर अश्विन भी यहां निखिल के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features