Bigg Boss 11: शिल्पा को अकेला पाकर इस कंटेस्टेंट ने कर डाली ऐसी हरकत, सुनकर चौंक गए घरवाले

Bigg Boss 11: शिल्पा को अकेला पाकर इस कंटेस्टेंट ने कर डाली ऐसी हरकत, सुनकर चौंक गए घरवाले

बिग बॉस में अब केवल 6 कंटेस्टेंट बचे हैं ऐसे में फिलाने की रेस इन सभी के लिए काफी मुश्किल होने वाली हैं। ‘घर आए घरवाले’ टास्क के बाद से सभी कंटेस्टेंट आकाश के खिलाफ हो गए हैं। ऐसे में शिल्पा ने आकाश की ऐसी हरकत का खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी घरवालों को गुस्सा आ गया।Bigg Boss 11: शिल्पा को अकेला पाकर इस कंटेस्टेंट ने कर डाली ऐसी हरकत, सुनकर चौंक गए घरवालेनए साल के साथ ऐसे खुली बॉबी देओल की किस्मत, दो बड़े बजट की फिल्मों के साथ मोटी फीस भी

दरअसल, सभी घरवाले आपस में किचन एरिया में बात कर रहे होते हैं। तभी पुनीश सबसे कहते हैं कि आज साल का पहला दिन है इसलिए कोई भी लड़ाई न करना। इसके बाद आकाश पुनीश की बात का समर्थन करते हैं और वहां से चले जाते हैं। तभी शिल्पा पुनीश और हिना के सामने आकाश की ऐसी बात बताती हैं जिसे सुनकर ये दोनों चौंक जाते हैं।

शिल्पा कहती हैं – ‘मैं कुर्सी पर बैठी हुई थी तभी आकाश आया और पीछे से मुझे Kiss किया। इसके बाद कहा कि काश तुम 25 साल की होती। मैंने उससे कहा कि अभी एक मारूंगी कुर्सी सहित ऊपर उठ जाएगा। यहां बैठना है तो बैठ वरना मुझे अकेले रहने दें।’

इसके साथ ही शिल्पा कहती है ‘मैंने उससे कहा कि अगर मैं तेरी मां को सबके सामने कहती कि पहले इसने मां बनाया। फिर मां बनाकर Kiss करके कहता है कि तू 25 की क्यों नहीं है तो सारी इज्जत उतर जाती। मैं बोलने जा रही थी लेकिन काफी कंट्रोल किया।’

हिना कहती है कि वो रोके गई हैं अब उन्हें क्या बोले? इतनी सारी चीजें आकाश की है शायद वो टेलीकास्ट भी नहीं हुई होंगी। लेकिन इतना तो तय है कि हम लोगों ने ही उसे सिर पर चढ़ाया है। इसी बीच पुनीश कहता है कि वो बेशरम है। आपको बता दें कि शिल्पा इससे पहले भी शो के दौरान कह चुकी हैं कि आकाश उन्हें जिस तरह से टच करता है वो बिल्कुल पसंद नहीं है। हालांकि सभी घरवाले इस बारे में आकाश को समझा भी चुके हैं। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com