बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को शुक्रवार की सुबह मुंबई में एक्सीडेंट हो गया. वह एक मीटिंग के सिलसिले में बांद्रा जा रही थीं. एक कार के उनकी कार से टकराने से यह दुर्घटना हुई है. इसमें उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. अच्छी बात ये है कि विद्या को ज्यादा चोट नहीं आई है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बड़ी खबर: कैशलेस के चक्कर में बैंकों को लगा 3800 करोड़ बड़ा झटका…
बता दें कि विद्या ने हाल ही में तुम्हारी सुलु की शूटिंग पूरी की है। सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह एक नाइट जॉकी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले वह संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में भी आर.जे के रोल में दिखी थीं. विद्या के पति के रोल में मानव कौल हैं. इस फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं, जो कि विद्या बालन की बॉस के रुप में नजर आएंगी.
फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है. विद्या बालन ने इससे पहले बेगम जान में काम किया था. फिल्म में बेगम जान के रोल के लिए क्रिटिक्स ने विद्या की जमकर तारीफ की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसलिए अब विद्या बालन को अपनी अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु से बेहद उम्मीदें हैं.
‘तुम्हारी सुलु’ 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. अब तक के फिल्म के तीन पोस्टर और एक टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है. इन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features