ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पेट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज मे नहीं खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर बताया कि, कमिंस पांचवा और आखरी वन डे मैच खेलने के बाद अपने वतन लौट जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा कि,‘‘ पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेली है. वह चोट के कारण लंबे समय बाद लौटा है और वापसी अच्छी रही. हमारा मानना है कि एशेज से पहले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने के लिए इस ब्रेक की जरूरत है.’’
अभी-अभी: टीम इंडिया के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे वन-डे में…..
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कोलकाता और चेन्नई मैच हार कर पांच मैचों की सीरीज मे 2-0 से पीछे हो गयी है. टीम के एक अधिकारी ने बताया की, टी-20 मे कमिस की जगह भरने के लिए नए खिलाड़ी का चयन बाद मे किया जाएगा. बता दें कि कोलकाता मैच मे कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान कोहली के शानदार 92 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features