सिडनी में अडाणी इंटरप्राइजेज के प्रस्तावित कोलमाइन के खिलाफ शनिवार को भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस कोलमाइन को बनाने में आर्थिक और पर्यावरणीय कारणों की वजह से देरी हो रही है। अगर यह बन जाती है तो यह देश की सबसे बड़ी कोलमाइन बन जायेगी।  
#बड़ी चेतावनी: एक हफ्ते पहले ये काम करती केजरीवाल सरकार तो न बढ़ता मेट्रो का किराया
#बड़ी चेतावनी: एक हफ्ते पहले ये काम करती केजरीवाल सरकार तो न बढ़ता मेट्रो का किरायापर्यावरणीय समूहों का कहना है कि माइन की वजह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ जायेगा। स्टॉप अडाणी नाम से चलाई जा रही मुहिम का 45 प्रदर्शनकारियों ने आयोजन किया। सिडनी के बूंदी बीच में 1 हजार से ज्यादा लोगों ने स्टॉप अडाणी बोलकर विरोध प्रदर्शन किया।   
										
									
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features