दिल्ली की राजनीति में रोजाना नए दांव पेंच देखने को मिलते हैं. रविवार को बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में कांग्रेसियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सतेंद्र जैन का विशालकाय पुतला फूंक दिया. दावा है कि ये अब तक का केजरीवाल का सबसे बड़ा पुतला है.गौरी लंकेश मर्डर केस में आया नया मोड़, सामने आई संदिग्ध हत्यारे की तस्वीर
अधूरे कार्यों से परेशान स्थानीय
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वरूप नगर भलस्वा आदि इलाकों में बीते तीन साल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़क, सीवर से लेकर सभी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं.
बताया गया कि दिल्ली सरकार के मुताबिक यहां विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए जा चुके हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार की आशंका भी जताई.
30 फीट से ऊंचा पुतला
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव पर बादली जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे. पुतले की ऊंचाई 30 फीट से ज्यादा थी.