अभी-अभी: के नीतीश राणा ने सचिन, गंभीर को दिया कामयाबी का क्रेडिट

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने कहा है कि टीम के ड्रैसिंग रूम में बदलाव और सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन की वजह से उनके खेल में काफी सुधार हुआ है।

अभी-अभी: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टेलर ने की संन्यास से वापसी

उन्होंने कहा ‘मुंबई के ड्रैसिंग रूम में हुये बदलाव ने मुझे काफी मदद की है। जब मैं यहां आया तो मैंने सचिन तेंदुलकर और माहेला जयवर्धने तथा कप्तान रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों से बात की। मैंने गौतम गंभीर से भी अपने खेल को लेकर बात की और उनके अनुभवों से मुझे काफी मदद मिली।’

नीतीश ने मुंबई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाते हुये 45 रन की अहम पारी खेली थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश को मुंबई ने पिछले तीन मैचों में तीन से चार क्रम पर उतारा है और उन्होंने हर कम पर अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने कहा ‘मेरी समस्या यह है कि मैं कुछ ज्यादा ही सोचता हूं और इससे मानसिक रूप से परेशान हो जाता है।’

नीतीश का घरेलू सत्र में भी प्रदर्शन खास नहीं रहा था। उन्होंने कहा’ मैं घरेलू सत्र में अच्छा नहीं खेल पा रहा था क्योंकि मैं अपने खेल का मजा नहीं ले पा रहा था। मैंने लेकिन रणजी सत्र से पहले गंभीर से बात की। उन्होंने मुझे बहुत मदद की। वह मुझे बचपन से जानते हैं और उन्होंने मेरे खेल की कई बातों को समझा और उसमें सुधार करने में मदद की। इसके अलावा सचिन और माहेला सर ने भी मेरी मदद की।’

अंबाटी रायुडू के चोटिल होकर बाहर होने के कारण नीतीश को क्रम में मौका मिला और उन्हें क्रम में ऊपर खेलने का मौका भी दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com