अब गुजरात में भी महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अहमदाबाद, सूरत एवं अन्य जगहों से करीब एक दर्जन घटनाएं सामने आने के बाद गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने पुलिस महानिदेशकगीथा जौहरी से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। जानलेवा ऑनलाइन गेम ‘ब्लू ह्वेल चैलेंज’ से बचाया गया नौवीं का छात्र…
अहमदाबाद के नारोल में बीती रात एक 15 वर्षीय किशोरी के बाल रात को काट लिए गए। किशोरी घर के अंदर अपनी मां के साथ सो रही थी घर का दरवाजा बंद था, रात को अचानक किशोरी को कैंची से बाल कटने का आभास हुआ और वह जाग गई। एक दिन पहले ही सुरेंद्रनगर के सायल कसवाड़ी में महिलाओं की चोटी कटने की घटना के बाद गांव वालों ने पांच-सात साधुओं की धुलाई कर दी थी। इससे पहले सूरत, राजकोट, खेरालू, माणसा, अंकलेश्वर, गांधीधाम में चोटी कटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य की पुलिस महानिदेशक गीथा जौहरी को तलब किया और उन्हें जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है।