पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को रिकॉर्ड जीत मिली है, जो बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। ‘आप’ उम्मीदवार सुरेश खजूरिया की जमानत जब्त हो गई।
Politics: अभ-अभी भाजपा में उत्साह, कई बसपा नेताओं ने ज्वाइन की पार्टी!
सुनील जाखड़ 1,93,219 वोटों से जीते। सवेरे 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही थी। 11 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जीत के साथ ही कांग्रेस में जश्न शुरू हो गया। वैसे शुरुआती रुझान से ही कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ आगे चल रहे थे।
गुरदासपुर व पठानकोट में दो मतगणना केंद्र बनाए गए थे। पठानकोट में तीन विधानसभा हलकों व गुरदासपुर में छह विधानसभा हलकों की मतगणना हुई। अहम मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़, भाजपा के स्वर्ण सलारिया व आम आदमी पार्टी के सुरेश खजूरिया के बीच था।
एसडी कॉलेज पठानकोट में विधानसभा हलका पठानकोट, भोआ और सुजानपुर की मतगणना हुई। सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट गुरदासपुर में विधानसभा हलका दीनानगर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला व कादियां की मतगणना हुई।