हाल ही कुछ दिन पहले गूगल ने देश के 200 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर फ्री-वाई सर्विस शुरू की है।New: हॉनर ने भारत में लॉच किया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीर्चस!
वहीं अब गूगल की प्लानिंग रेलवे स्टेशन के अलावा बाजार और पब्लिक प्लेस पर भी फ्री वाई-फाई देने की है। इसकी जानकारी गूगल ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित अपने एक इवेंट में दी।
इवेंट में गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर मुहिम के प्रमुख और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने बताया कि गूगल स्टेशन प्रोग्राम के जरिए फिलहाल 7.5 मिलियन यानी 75 लाख यूजर्स फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
इस प्रोग्राम के जरिए देश के 227 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सर्विस दी जा रही है। वहीं साल के अंत तक यह आंकड़ा 400 पहुंच जाएगा। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट के लिए गूगल ने सरकारी इंटरप्राइज RailTel कॉर्पोरेशन के साथ की है।