टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन वन-डे मैचों की सीरीज का दूसरा वन-डे बुधवार को मोहाली में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 21.1 ओवर में एक विकेट गंवाए 116 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीच पर कप्तान रोहित शर्मा 41* और श्रेयस अय्यर 0* रन बनाकर मौजूद हैं। श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा बयान, कहा- इस अंदाज में खेलकर टीम इंडिया को चटाएंगे धूल
धर्मशाला में पहला मैच हारने के बाद यह टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में यह करो या मरो वाला मैच है। श्रीलंका ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरी है। वहीं पहली बार कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर सीरीज में टीम इंडिया की उम्मीदों को कायम रखना चाहेंगे।
इस मैच में टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव की जगह दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंटन सुंदर को खिलाया गया है। वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं। सुंदर भारत के सातवें सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। मैच से पहले हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें मैच कैप थमाई। मौका मिला है। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
पहले मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः-
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: दनुश्का गुनाथिलाका, उपल थरंगा, लहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज़, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), सचिथ पथिराना, सुरंगा लकमल, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप।