बालीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर काफी दिनों से बालीवुड की चर्चाओं में नहीं दिखे कारण यह था, की वो अन्तर्राष्ट्रिय फिल्मों में काम रहे है। गुलशन ग्रोवर ने कहा, कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की हाल ही में रिलीज हुई हालीवुड फिल्म चाहे कितने भी प्रमोशन या धूम-धड़ाके से रिलीज हुई हो लेकिन दोनों की कमाई बहुत ही निराश करने वाली हुई है। साथ ही उनका कहना ये भी है कि हालीवुड में भारतीय कलाकारों की मजबूती और स्थान फिल्म कि सफलता पर निर्भर करती है।अगर आप भी चाहते अच्छी सैलरी तो रोज करें सेक्स!
गुलशन ग्रोवर ने कहा की इन दोनों फिल्मों का बिजनेस ही तय करेगा कि भारतीय कलाकारों के लिए हालीवुड के दरवाजें खुले रहेंगे या नहीं। गुलशन ने साफ तौर पर कहा की किसी सुपरस्टार को एक फिल्म में लिया जाता है। तो यह बात सोचकर ही लिया जाता है की फिल्म कम से कम 15 – 20 मिलियन डालर का बिजनेस करेगी। इसी वजह से एक स्टार के नखरे भी उठाए जाते है। एक देश से दूसरे देश बुलाया जाता है। गुलशन ग्रोवर की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ 9 जून को रीलीज हो रही है। इस फिल्म में श्रुति हासन, राजकुमार राव है। इसका निर्देशन अजय पन्नालाल ने किया है।