संसद के उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में दिए भाषण पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: मायावती को रोकने के लिए मोदी का मास्टर माइंड प्लान, अब योगी नहीं केशव मौर्य बन सकते हैं मोदी के मुख्यमंत्री…
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में हंगामे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और सत्ताधारी दल बीजेपी के नेताओं में बहस भी हुई। राष्ट्रपति के भाषण पर हंगामा करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की महात्मा गांधी से गलत तुलना की गई है। इसके अलावा कांग्रेसी नेताओं ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का नाम न लेने पर भी सवाल उठाए। आनंद शर्मा के सवाल उठाने के बाद अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार किया।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया: गॉल का इतिहास बदलने और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से भारत…
अरुण जेटली ने कहा कि कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई संसद सदस्य राष्ट्रपति के भाषण पर सवाल उठाए। उन्होंने आनंद शर्मा के बयान को हटाने की मांग की। राज्यसभा में इसके बाद हंगामा हो गया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
ये भी पढ़े: तस्वीरों में देखिए, किसके साथ मस्ती कर रही हैं जैकलीन फर्नांडिस…
राज्यसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कपिल सिब्बल ने पत्रकारों से कहा कि ये सरकार इतिहास को बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती। अगर ऐसा किया जा रहा है, तो वो गलत है।