करीना कपूर की ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान मां बन गई हैं। आज ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। ये खुशखबरी सोहा के पति कुणाल खेमू ने ट्वीट कर शेयर की। नवरात्रि के मौके पर सोहा के घर में बेटी का पैदा होना शुभ संकेत देता है।अभी-अभी: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का हुआ कार एक्सीडेंट…
इसके बाद साल 2015 जनवरी में दोनों ने शादी की थी। सोहा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी कई तस्वीरें पर शेयर की थीं। दोनों ने 9 साल से एक-दूसरे साथ हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में करीना कपूर मां बनी थीं।
कुणाल ने बताया सोहा और बच्ची दोनों बिल्कुल ठीक हैं। आपका प्यार और दुआएं मिलने के लिए शुक्रिया। बता दें कि कुणाल ने सोहा को साल 2014 में पैरिस में प्रपोज किया था। वहीं दोनों ने सगाई कर ली थी।
इस फिल्म में कुणाल पहली बार तबु और परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।