मुंबई पुलिस ने यूट्यूब कॉमेडी चैनल एआइबी के संचालक कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। अश्लील भाषा और भद्दे मजाक के कारण यह चैनल विवादों में रहा है। ताजा मामला प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाने से जुड़ा है।गहरी चिंता में पड़े, CM योगी ने कहा- विधायक, मार्शल, कर्मी के अलावा कोई आ नहीं सकता तो कैसे आया विस्फोटक…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एआइबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के हमशक्ल के चेहरे पर कंप्यूटर की मदद से कुत्ते की नाक और कान जोड़े गए थे। तस्वीर को बुधवार को पोस्ट किया गया था। तस्वीर सामने आते ही लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध के बाद एआइबी ने इस पोस्ट को हटा लिया। इस पोस्ट के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस की साइबर शाखा ने तन्मय के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।