अगर आप आईफोन के शौकीन हैं और आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इससे बढ़िया मौका नहीं मिलने वाला है। फ्लिपकार्ट पर 8 जून से 10 जून तक एक सेल शुरू हुई है। इस सेल का नाम फादर्स डे स्पेशल है। इस सेल में आप सिर्फ 21,999 रुपये में आईफोन 6 खरीद सकते हैं।
अभी: अभी: मिली खुशखबरी,’सर’ जडेजा बने पिता, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आई खुशी..
अभी: अभी: MP में बेकाबू किसान आंदोलन, हटाए गए कलेक्टर और SP, राहुल पहुंचे उदयपुर
क्या है फ्लिपकार्ट फादर्स डे ऑफर ?
21,999 रुपये वाले इस आईफोन 6 में 16 जीबी स्टोरेज और स्पेस ग्रे कलर वेरियंट है। वहीं इस फोन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है। इसके अलावा 32 जीबी वेरियंट वाले आईफोन 6 को आप सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 30,700 रुपये है।