अभी: अभी: MP में बेकाबू किसान आंदोलन, हटाए गए कलेक्टर और SP, राहुल पहुंचे उदयपुर

अभी: अभी: MP में बेकाबू किसान आंदोलन, हटाए गए कलेक्टर और SP, राहुल पहुंचे उदयपुर

मध्यप्रदेश में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। उदयपुर से राहुल मंदसौर के लिए रवाना होने वाले हैं। एमपी जाने की जानकारी राहुल ने कल ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने जाएंगे। साथ ही वह मृत किसानों के परिवार से भी मिलेंगे। राहुल गांधी के अलावा जेडीयू नेता शरद पवार भी आज मंदसौर जा सकते हैं।अभी: अभी: MP में बेकाबू किसान आंदोलन, हटाए गए कलेक्टर और SP, राहुल पहुंचे उदयपुर
किसानों  का आंदोलन उग्र होने  के बाद मंदसौर जिले के कलेक्टर और जिला एसपी को हटा दिया है। सरकार ने बुधवार देर रात पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ हुई आपातकालिन बैठक के बाद यह फैसला लिया है। 
-मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान से लगते बॉर्डर को सील कर दिया है। मंदसौर राजस्थान—मध्यप्रदेश बॉर्डर का करीबी जिला है। 
-कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उदयपुर पहुंच गए है।
मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र सिंह का तबादला कर दिया गया है और ओम प्रकाश श्रीवास्तव को जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

बात दें कि 1 जून को किसानों ने अपनी फसल की अच्छी कीमत के लिए एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित किया। 3 दिन बाद यानी 4 जून को सीहोर, इंदौर और भोपाल में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद मंगलवार को मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई। मंदसौर जिले के बरखेड़ा पंत में पुलिस की फायरिंग में मारे 6 लोगों में एक स्टूडेंट भी शामिल था। जिसके बाद स्टू़डेंट का शव रोड पर रखकर किसानों ने चक्का जाम किया। किसानों मांग कर रहे थे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद आएं और फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का वादा करें। इस मामले को ठंडा करने के लिए एसपी ओपी त्रिपाठी और कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह बरखेड़ा पंत पहुंचे थे।

डीएम को पीटा और कपड़े फाड़ें
मंदसौर
इसके बाद अचानक से एक किसान ने कलेक्टर को पीछे से सिर पर चांटा मारा। साथ ही उनके साथ बदतमीजी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। हालांकि, बाद में छात्र के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए। कलेक्टर ने मृतक छात्र अभिषेक के परिजनों को उसका स्मारक बनाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा दलोदा और सुमात्रा में भी धारा 144 लगाई गई है। मंदसौर में सभी मोबाइल सेवा भी निलंबित कर दी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com