फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उनपर केस दर्ज हो सकता है। पश्चिम रेलवे के डीएसपी तरुण बरोत ने अपनी रिपोर्ट में शाहरुख खान और एक्सल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर आईपीसी की धारा 304 ए2 और रेलवे एक्ट के तहत केस चलाने की दलील पेश की है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ये भी कहा गया है कि ये भगदड़ शाहरुख और उनकी टीम द्वारा सुरक्षा दिशानिर्देशों की अनदेखी करने के कारण हुआ है। शिकायत दर्ज कराने वाले जितेंद्र सोलंकी के वकील के अनुसार, ‘अगर शाहरुख भीड़ में टी-शर्ट और बॉल्स नहीं फेकते तो ये हादसा रुक सकता था। इसलिए एक्सल एंटरटेनमेंट के मालिक और शाहरुख खान पर आईपीसी की धारा 279, 336, 337, 304 ए2 और रेलवे एक्ट की धारा 145, 152, 175 और 179 के तहत केस दर्ज होना चाहिए।’
बता दें कि शाहरुख खान सनी लियोन और ‘रईस’ फिल्म से जुड़े बाकी लोगों के साथ मुंबई से दिल्ली आए थे। 23 जनवरी की रात वडोदरा स्टेशन पर उनकी झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू होकर एक-दूसरे पर गिरने लगी थी। इसी दौरान दम घुटने से एक शख्स की मौत और दो पुलिसवाले घायल हो गए थे।