बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो में आग लग गई है। आग की वजह से एक हाल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। ये स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है। इसकी स्थापना शोमैन राज कपूर ने की थी। मौजूदा समय में इसका कामकाज ऋषि कपूर देखते हैं।बड़ी खबर: डेंगू के बाद इस हाल में नजर आए ये मशहूर एक्टर, जिससे देखकर आप भी……..
आर के स्टूडियो में लगी आग तेजी से फैल रही है। आग की वजह से हाल नंबर 1 पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं।जानकारी के मुताबिक आर के स्टूडियो में लगी आग को बुझाने के लिए फायरा ब्रिगेड की 6 गाडियों के साथ ही पानी के 3 टैंकर भी मंगाए गए हैं।