कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आमिर खान को डेंगू हुआ है। इसके बाद से वो किसी भी इवेंट में नजर नहीं आए। लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
आखिर क्यों कैमरे के सामने आने पर घबरा गई ये एक्ट्रेस….?
इस तस्वीर में आमिर खान भीड़ के बीच दिखाई दिए। यहां वो ऐसे फटेहाल में थे कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाया। घनी दाढ़ी, लंबे बाल और फटे कपड़े में आमिर आखिर क्यों पब्लिक में पहुंचे, इसका जवाब अगली स्लाइड में है।
दरअसल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के सेट से उनकी ये तस्वीर लीक हो गई है। जिसमें उनका नया लुक नजर आ रहा है। आमिर खान की यह फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फिल्म में उनके रोल के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। लुक भी अजीब सा है। ऐसे आमिर के फैंस अब उनके रोल के बारे में जानने के लिए बेताब हैं।