राजधानी में रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरे एक कॉल ने पुलिस और रेलवे महकमे में हड़कंप मचा कर रख दिया। देर रात चले सर्च आॅपरेशन में कुछ नहीं मिला। अभी-अभी: आवारा जानवर के खिलाफ सपाइयों ने आंदोलन की बनाई नई रणनीति
जीआरपी थाना प्रभारी सम्पतराज ने बताया कि सिटी पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार रात करीब 10 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जयपुर रेलवे जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इससे पुलिस व रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना पर रेलवे पुलिस, कमिश्नरेट पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां करीब दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन स्टेशन पर कुछ नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।