नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार(21 अगस्त) सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गवर्नमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) को स्टेशन में बम होने वाली कॉल आई।सावधान: कल रहेंगे देश के सभी बैंक बंद, आज ही निपटा ले अपना कार्य वरना…..
जीआरपी को यह कॉल तड़के तीन बजे मिली। इस फोन के बाद जीआरपी व सीआरपीएफ हरकत में आ गए और तुरंत जांच शुरू कर दी। इस दौरान दोनों सुरक्षा बलों ने पंजाब मेल एक्सप्रेस की जांच भी की।
हालांकि अब तक मिली खबर में कुछ भी पकड़ा नहीं जा सका है। अब तक यह भी पता नहीं चल सका है कि आखिर बम की धमकी वाला कॉल कहां से आया और किसने किया।