नवादा। यदि आप मंगलवार को बैंक जाकर अपना आवश्यक कार्य करने का मन बना रहे हैं तो कुछ रूकिए। जी हाॅं, 22 अगस्त को बैंक परिसरों में आपको ताले नज़र आऐंगे।
हाॅं कुछ कर्मचारी जरूर आपको मिल सकते हैं मगर वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन और आरआरबी यूनियन के आह्वान पर जिले के सरकारी बैंककर्मचारी 22 अगस्त को हड़ताल पर होंगे।
अभी-अभी: रेल हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज, राहत बचाव कार्य जारी!
यूनियन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार और सचिव गोपाल कुमार झा ने कहा कि एफआरडी बिल को वापस लेने, बैंक ब्यूरो का समाप्त करने, विभिन्न कैडर्स में पर्याप्त बहाली करने सहित करीब 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में कर्मचारी कार्यालयीन कार्य नहीं करेंगे और बैंक नहीं खुलेंगे। देशभर में हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं।