मुज्जफरनगर रैली में बोली मायावती, किसानों का कर्ज माफ करेंगे

नई दिल्ली: मुज्जफरनगर में मायवती ने रैली के दौरान कहा कि यूपी के लोग अब पलायन नहीं करेंगे। हम किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।

मुज्जफरनगर रैली में बोली मायावती, किसानों का कर्ज माफ करेंगे
 

भाजपा नेता ने पंखुरी को लेकर दिया एेसा बयान, की दर्ज हो गया केस

साथ ही मायावती ने कहा कि जेल में बंद बेकसूरों को रिहा करेंगे। जिसका कोई गुनाह ही नहीं वो जेल में रहे भी क्यों।

मायावती ने कहा कि गन्ना किसानों को समय पर पैसा मिलेगा। अब कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। यूपी से बेरोजगारी खत्म करेंगे साथ ही नौजवानों को रोजगार देंगे।
मायावती ने स्कूली छात्रों को फल के साथ अंडा देने की बात कही है। अब मूर्तियां और स्मारक नहीं बनने देंगे।

उत्तर प्रदेश के चुनाव में लड़ाई से बाहर हुई भाजपा

भू माफिया पर कार्रवाई करेंगे। सत्ता में आकर दोषियों को जेल में डालेंगे। मायावती ने रैली के दौरान कहा  कि BSP की योजनाओं को दोबारा शुरू करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के अंदर मचे घमासान को देखते हुए मुस्लिम वोटरों से बीएसपी को वोट देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं। मायावती ने बुलंदशहर में आयोजित रैली में कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा। इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी। मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है। सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है। पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com