दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अंडर ट्रायल कैदी को पेशी के बाद वापस ले जाते वक्त परिसर में ही गोलियों से भुन दिया गया। कैदी की मौके पर ही मौत हो गई।
‘राम’ की धरती पर ‘शिव’ को लगा बड़ा झटका, Over-Confidence ने यहां डुबोई भाजपा की लुटिया
बता दें कि अंडर ट्रायल कैदी विनोद ऊर्फ बल्ली की आज कोर्ट में पेशी थी। पुलिसवाले जब उसे रोहिणी कोर्ट की बेंच 3 से पेश करके वापस ला रहे थे तो कोर्ट परिसर के कॉरिडोर में उस पर एक शख्स ने गोलियां चला दीं। गोलियां लगने से विनोद की वहीं मौत हो गई।
इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी अब्दुल खान जो नांगलोई का रहने वाला है उसे मौका-ए-वारदात पर गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी रोहिणी के अनुसार उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया।
पुलिस को आशंका है कि यह गैंगवार की घटना है। हालांकि अभी पुलिस इस पर कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर रही है जब तक कि इसकी जांच नहीं हो जाती।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features