शेयर बाज़ार में सोमवार को महीने के तीसरे हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 31600 के पार चला गया। वहीं एनएसई के निफ्टी में भी करीब 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
#सावधान: अगर कोई बैंक में खाता खुलवाने को कहे तो…..
एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 9,883 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी उछलकर 24,225 के स्तर पर पहुंच गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सहारनपुर जनपद, कर रहे हैं समीक्षा !
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में वेदांता, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस 2-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, गेल, भारती इंफ्राटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.2-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features