अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले उन्नाव भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्यार का प्रदर्शन करने वाले प्रेमी जोड़ों को जेल में डाल देना चाहिए।
अभी-अभी: HC ने ममता बनर्जी को दिया सख्त आदेश, कहा- दो समुदायों के बीच न खींचें लकीर…
सांसद साक्षी महाराज इसी में और जोड़ते हुए बोले कि इन जोड़ों को अक्सर बाइक, कार या पार्क में अश्लील हरकतें करते देखा जा सकता है। साक्षी महाराज ने कहा कि ये प्रेमी जोड़े सार्वजनिक स्थानों पर कुछ ऐसे बैठते हैं जैसे कि एक दूसरे को खा ही जाएंगे।
राजस्थान के भरतपुर में पत्रकारों से सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इससे पहले कि कुछ गलत हो ऐसे जोड़ों को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होने कहा कि उनको नजरअंदाज करने वाले, बलात्कार होने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं।