ऐसा अक्सर सुना जाता है कि फ्री के सामान के लिए लोग सारी हदें तोड़ देते हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के डिंडोरी से सामने आया है, जहां लोगों ने तेल लूटने के लिए सारी हदें पार कर दी। दरअसल, मध्यप्रदेश के डिंडोरी में कैरोसीन से भरा टैंकर पलट गया।
दिलचस्प बात है कि मौके जुटी भीड़ टैंकर से तेल लूटने में जुट गई और अपने घरों से खाली डिब्बे ले आई। तेल की इस मारामारी ने लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया, ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे मौकों पर ज्यादातर बड़े हादसों के हालात बन जाते हैं।
कुछ महीनों पहले पाकिस्तान से एक ऐसा ही हादसा सामने आया था, जहां रोड पर पलटे पेट्रोल के ट्रक से तेल लूटने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी।
ये घटना दर्दनाक हादसे में उस वक्त बदल गई जब किसी ने मौके पर सिगरेट पी और उसे जलती हुई हालत में बहते हुए तेल के पास छोड़ दिया। जिसका डर था और वहीं हुआ पलटे हुए ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और सैकड़ों जिंदगियां पलभर में खाक हो गई।
ये घटना दर्दनाक हादसे में उस वक्त बदल गई जब किसी ने मौके पर सिगरेट पी और उसे जलती हुई हालत में बहते हुए तेल के पास छोड़ दिया। जिसका डर था और वहीं हुआ पलटे हुए ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और सैकड़ों जिंदगियां पलभर में खाक हो गई।